“Come with me”

NSP's Tales

image

साथ चल
न उदास चल
मिली खुशी
बाँट चल
रात है
तू साथ है
आ जरा पास चल
सौंप दूँ प्यार को
जोड़ दूँ अगर दिलों में दरारा हो
आर चल न पार चल
तू मेरे साथ चल
हाथ हो हाथ में
सुनूँ कभी तुझे प्यार में
फिर मुझे प्यार हो
तू ही मेरा यार हो
दुनिया को बाँटें कार्ड चल
लौटेंगें फिर साथ
आ जरा साथ चल
थोड़ी खुशी बाँट चल
सारे गम छाँट चल
मान हो
सम्मान हो
ऐसा अपना काम हो
कछुये नहीं
खरगोश की तरह आज चल
बस तू मेरे साथ चल

View original post

Published by: Nimish Singh Parihar

मुझे नाम रेत पर नहीं, मील के पत्थरों पर लिखना है..... ताकि जो गुजरे उस राह से.... तो मुझे जानने की कोशिश तो करे...... Nimish Singh Parihar 😉

Categories Uncategorized7 Comments

7 thoughts on ““Come with me””

Leave a comment